भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कोतवाली में दी तहरीर

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कोतवाली में दी तहरीर

ऋषिकेश-कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत पर युवा कांग्रेस ने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ गौतम नौटियाल प्रदेश सोशल मीडिया सयोंजक युवा कांग्रेस उत्तराखंड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर दी।
ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देने के दौरान ने गौतम ने कहा डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता पर व्यक्तिगत तौर पर भाजपा प्रवक्ता ने डिबेट में पांच बार राजीव त्यागी को जयचन्द कहा।साथ ही, उनके हिन्दू होने पर सवाल उठाए। राजीव त्यागी द्वारा तिलक लगाने पर उन पर कटाक्ष किया गया। जिससे राजीव त्यागी बहुत आहत हुए। इसमें चैनल के एंकर ने भी संबित पात्रा का साथ दिया , जबकि न्यूज एंकर को संबित पात्रा को ऐसी ओछी टिप्पणी करने से रोकना चाहिए था लेकिन उन्होंने संबित पात्रा को एक बार भी नही रोका ।

इस अवसर पर जिला महासचिव और महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने एक सच्चा सिपाही खो दिया। इस प्रकार की डिबेट बन्द होनी चाहिए। बीजेपी के प्रवक्ता कांग्रेस प्रवक्ताओं को चिल्ला चिल्लाकर बहुत बुरा बोलते हैं। जिसमे उनका साथ टीवी एंकर भी देते हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी। इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना पर विराम लगे।।मौके पर महेश शर्मा , प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस सरोज देवरानी , पूर्व जिला महासचिव जयपाल सिंह , जिला महासचिव इमरान सैफी , प्रदेश सचिव आईटी दिनेश सकलानी , जिला महासचिव नरेंद्र नगर संदीप भंडारी , प्रियांशु पंवार , राजू गुप्ता ,रितिक सिंह , शिवा दास ,आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: