कोरोना कहर के बावजूद मास्क पहनने को तैयार नही लोग

कोरोना कहर के बावजूद मास्क पहनने को तैयार नही लोग

ऋषिकेश-कोरोना के तीर्थ नगरी में बड़ते मामलों के बावजूद महामारी को लेकर लोगों में कोई खौफ देखने को नही मिल रहा है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाना बेहद जरूरी है। पुलिस अधिकारी कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए प्रतिदिन शाम को मास्क न लगाने वालों का चालान काट रहे हैं। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहे हैं, लेकिन तमाम लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं।

देवभूमि ऋषिकेश मैं कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते प्रभाव के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा शासन व प्रशासन की नींद उड़ाता नजर आ रहा है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद लोग संक्रमण के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। जीवन रक्षक मास्क को चेहरों पर लगाकर शहर में व बाजारों में जाना तौहीन सी महसूस कर रहे हैं, जिसके कारण अब पुलिस को इन लोगों के प्रति अपना सख्त रवैया अपनाते हुए इनको जागरूक करने के साथ साथ इनके चालान काटने का क्रम भी तेजी से शुरू हो गया है।पुलिस कर्मी प्रतिदिन नगर के मुख्य चौैराहों पर पहुंचकर उधर से बगैर मास्क गुजरने वाले लोगों का चालान करने के साथ साथ उधर से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों को भी मास्क के प्रति जागरूक लगातार कर रहे हैं फिर भी लोग मास्क लगाने से कतरा रहे हैं। पुलिस बगैर मास्क लगाने वाले स्त्री व पुरूष, युवक व युवतियों का चालान काट रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में नियमों का उलंघन करने वालों के चालान भी भरे जा रहे हैं।लेकिन हेरत की बात यह है कि इसके बावजूद अभी भी कुछ लोग महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने को तैयार नही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: