राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने जनसमस्याओं को सुन निस्तारण के दिए निर्देश

राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने जनसमस्याओं को सुन निस्तारण के दिए निर्देश

ऋषिकेश-गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र रावत सरकार गांव गांव तक बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है।वैश्विक महामारी की चुनौतियों के बावजूद तमाम विकास के लिए तैयार की गई तमाम योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है।उक्त विचार जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने वृहस्पतिवार को रायवाला स्थित खरोला प्लाट में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।इस दौरान स्थानीय जनता द्वारा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर राज्य मंत्री ने जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों से वार्ता कर उनके निराकरण के आदेश दिए।जनसमस्याओं को सुनने के प्रश्चात दर्जाधारी राज्य मंत्री ने क्षेत्र में बारिश के कारण टूटी दीवार का निरीक्षण कर सिचाई विभाग के जे0ई0 कुलदीप से वार्ता कर समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया, साथ ही बिजली के खंबो को हटवाने एवम बन्चिंग केबल लगवाने के लिए एसडीओ राजीव को भी फोन खटकाया और आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर ग्राम प्रधान शंकर धनै, कृपाल बिष्ट, सुनील सैनी, जयपाल सैनी, पूजा, ज्ञान सिंह, सुदामा रावत, विश्वबन्धु चमोला, नरेंद्र प्रसाद भट्ट, मनदीप सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, हरि सिंह रावत, विक्रम सिंह, वासुदेव सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिंह कण्डारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: