व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार ने श्री राम लला के चरणों में भेंट किया चांदी का कलश

व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार ने श्री राम लला के चरणों में भेंट किया चांदी का कलश

ऋषिकेश-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद से ही पुरे देश भर के लोगो में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। हर कोई व्यक्ति राम लला के दर्शन करने के लिए ललाइत है, लेकिन कोरोना काल के चलते लोग राम लला के दर्शन नहीं कर पा रहे है। लेकिन फिर भी लोग अपने आराध्य भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए कुछ न कुछ भगवान राम के चरणों में भेंट कर रहे है।

इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता इंडीयन बूलियन ज्वैलर्स के नगर अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह पंवार ने ऋषिकेश के सभी व्यापारियों की तरफ़ से इंडीयन बूलियन जवैलर्स के पूर्वोत्तर के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी के माध्यम से चाँदी का कलश श्री राम लला के श्री चरणों में भेंट किया। वहीं इस अवसर पर इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के निदेशक एवं रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के नगर अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह पंवार का कहना है कि लम्बे समय की जो मांग और संघर्ष था वो अब खत्म हुआ है राम मंदिर के शिलान्यास से। भगवान राम का ये भव्य मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा और मार्गदर्शन करता रहेगा। इसके साथ ही नगर अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह पंवार ने देश व प्रदेश के निवासियों को राम मंदिर निर्माण और स्वतंत्रता दिवस की भी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: