पी डब्लू डी की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

पी डब्लू डी की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
ऋषिकेश-श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में वार्ड नम्बर 5 स्थित केला गोदाम के समीप खदरी श्यामपुर मार्ग पर सेवला नाले पर पी डब्लू डी द्वारा वर्षो पूर्व निर्मित संपर्क पुलिया पर सुरक्षा रैलिंग न होने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।स्थानीय निवासी एवं शिक्षा से संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने बताया कि इधर से न केवल हर रोज बड़ी सँख्या में ग्रामीण आते जाते रहते हैं बल्कि पॉलिटेक्निक के समीप ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबन्ध निर्माण का कार्य जारी है जिसके लिए निर्माण सामग्री लाने वाले वाहन भी गुजरते हैं ऐसे में दुर्घटना की प्रबल आशंका बनी रहती है लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण वर्षो से बिना सुरक्षा रैलिंग के ही आवागमन जारी है जो कि भारी लापरवाही का मामला है।इस ओर तुरन्त ध्यान देना चाहिए।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व दो सांडों की लड़ाई में एक साँड़ पुलिया से नीचे नाले में गिर गया था लेकिन मौके पर किसी व्यक्ति के न होने से जनहानि होने से बच गयी थी,लेकिन बावजूद इसके आजतक भी पुलिया पर कोई सुरक्षा रैलिंग नहीं लगाई गई है।ग्रामीणों का कहना है कि नाले लक्कड़ घाट स्थित सीवरेज प्लांट का शोधित जल के साथ भारी मात्रा में बर्षाति नालों का पानी बह रहा है ऐसे में किसी के नीचे गिर जाने से न केवल चोट लग सकती है बल्कि उक्त पुलिया पर जान का भी खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित पुलिया पर तुरन्त सुरक्षा रैलिंग लगाने की माँग की है।जिनमें नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय,नव युवक मंगल दल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय,राजकीय इंटर कालेज खदरी अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश रयाल,स्थानीय निवासी मोहन सिंह रावत ‘ मुन्ना ‘,राय सिंह भण्डारी,धर्म सिंह भण्डारी,शोभन सिंह चौहान,बलबीर सिंह पुण्डीर,ओम प्रकाश रयाल आदि प्रमुख हैं।