लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ऑनलाइन प्रतियोगिता में राधा कृष्ण बने 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ऑनलाइन प्रतियोगिता में राधा कृष्ण बने 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया
ऋषिकेश- कोरोना संकटकाल के बीच लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल कि ऑनलाइन राधा कृष्ण जोड़ी प्रतियोगिता में 50 जोड़ी यानी 100 बच्चों ने प्रति भाग लिया। प्रतियोगिता में कृष्ण राधा बने बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
क्लब के अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल ने बताया कि अनलॉक प्रक्रिया में सब खुल गया है, परंतु स्कूल न खुलने के कारण बच्चे अभी भी घरों पर बोर हो रहे हैं, जिसके लिये इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा कृष्ण की पोशाक में बहुत ही मनमोहक फोटो भेजी, जिनको लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के फेसबुक पेज पर लगाया जाएगा। 2 दिन तक जिस फोटो पर सबसे ज्यादा लाइक आएंगे वही फोटो विजेता मानी जाएगी ।प्रतियोगिता संयोजक सुशील छाबड़ा एवं गुड्डू सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता मनोरंजन ज्यादा है, इसके लिये पहली बार जज ना रखते हुए, सोशल मीडिया पे जनता को ही जज बनाया गया है।विजेताओं को 15 अगस्त के दिन होटल अमेरिस में पुरस्कृत किया जाएगा।
क्लब सेक्रेटरी अंकुर अग्रवाल एवम कोषाध्यक्ष प्रशांत जमदग्नि ने बताया कि क्लब भविष्य में भी ऐसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहेगा ।प्रतियोगिता के आयोजन में पंकज चांदनी एवं सुमित चोपड़ा का विशेष योगदान रहा।