ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जबरदस्त भूस्खलन

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जबरदस्त भूस्खलन
ऋषिकेश – पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के निकट भारी मात्रा में मलबा आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है । मौके पर खड़ी पोकलैंड भी मलबे में दब गई ।
इससे दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है । रास्ता खोले जाने के लिए एन.एच. तथा आपदा प्रबंधन की टीम पोकलैंड के साथ मौके पर पहुंच गई है ।मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से शिवपुरी और तपोवन के बीच में रोड़ कई जगह से छतिग्रस्त हो गयी है । मौके पर खड़ी पोकलैंड भी मलबे के नीचे दब गई है। मार्ग खुलने को लेकर एन एच के अधिकारियों ने बताया मलबे के कारण इस मार्ग को खोलने में कम से कम 7 से 8 घंटे लगेंगे।