तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मास्क बना फैशन का हिस्सा

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मास्क बना फैशन का हिस्सा

ऋषिकेश-कोरोना वायरस संक्रमण काल में मास्क जरूरत के साथ ही फैशन भी बन गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर के लोग दहशत में हैं। वहीं बाजार हर मौके को भुना रहा है। आज कल सबसे ज्यादा डिमांड मास्क की है। इसमें भी ढेरों वैराइटी आ गई है। ऐसे में जब स्वतंत्रता दिवस नजदीक है तो देश प्रेम से ओतप्रोत तिरंगे वाला मास्क भी बाजार में आ गया है। वहीं दूसरी ओर साडिय़ों की मैचिंग के कलर के भी मास्क फ्री में मिल रहे हैं। ऐसा ग्राहकों को लुभाने के लिए किया गया है। कुछ भी हो, इसकी डिमांड तो अधिक है ही।

कोरोना वायरस काल में दवा, मास्क, सैनिटाइजर और खानपान को छोड़ दिया जाए तो अन्य सामान को कोई पूछने वाला नहीं है। सिर्फ आवश्‍यक वस्‍तुओं की ही खरीदारी हो रही है। ऐसे में कारोबार प्रभावित होता देख व्यापारी परेशान हैं। कई व्‍यापारियों ने तो अपना धंधा ही बदल दिया है। वहीं कई व्यापारी मास्क के बाजार में कूद गए हैं। क्योंकि मास्क अब जरूरत के साथ ही फैशन में भी आ गया है। लोग अपने कपड़ों की मैचिंग के हिसाब से मास्क खरीद रहे हैं।ऋषिकेश के बाजार में मैचिंग मास्‍क की डिमांड को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसमें महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। शहर में साडिय़ों के साथ मैचिंग वाले मास्क फ्री में दिए जा रहे हैं। इसे महिलाएं खूब पसंद भी कर रही हैं। इसके अलावा युवा और युवतियां भी अपने कपड़ों की मैचिंग के हिसाब से मास्क ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: