श्री कृष्ण पर आधारित गढ़वाली भक्ति गीत बालू भगवान का हुआ लोकार्पण

श्री कृष्ण पर आधारित गढ़वाली भक्ति गीत बालू भगवान का हुआ लोकार्पण
ऋषिकेश-गढ़वाल महासभा के तत्वावधान में देहरादून रोड ऋषिकेश स्थित प्रदेश कार्यालय में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल जीवनकाल के यादगार पलों पर आधारित गढ़वाली भक्ति गीत बालू भगवान का लोकार्पण किया गया।
मंगलवार को थ्री फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित गीत का लोकार्पण मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला राकेन्द्र सिंह कठैत,गढ़वाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी,निरंकारी महादेव कुड़ियाल एवं लोक अभिनेता एवं गायक विजय भारती ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला अपरम्पार है। हम सभी को उनके जीवन से सीखने की आवश्यकता है।शास्त्रों में उनके उत्तराखंड आने का वर्णन एवं उनके भव्यमन्दिर भी यहाँ विराजमान है।उनके बाल जीवन पर आध्यात्मिक गीत को प्रदेश के युवा फिल्म निर्देशक और अभिनेता विजय भारती ने लिखा है एवं अपनी मधुर आवाज भी दी है।इस गीत का संगीत विनोद चौहान और सुभाष पांडे ने दिया है।इस मौके पर लोक कलाकार जगदीश प्रसाद,उत्तम सिंह असवाल,मनोज नेगी,लक्ष्मण सिंह,प्रमोद असवाल उपस्तिथ थे।