एम्स में मुख्यमंत्री ने किया हेलीपैड का उद्घाटन

एम्स में मुख्यमंत्री ने किया हेलीपैड का उद्घाटन

ऋषिकेश-राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स )में एयर एंबुलेंस सेवा के लिए नवनिर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतवर्ष में ऋषिकेश एम्स पहला संस्थान बना है जहां हेली सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र उपचार के लिए लाया जाएगा l उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में रोगी को सबसे अधिक आवश्यकता शीघ्र चिकित्सा की होती है इस हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा।उन्होंने ऋषिकेश एम्स द्वारा चिकित्सा के सेवा में किए जा रहे नए-नए प्रयोगों की भी सराहना की है।

मंगलवार को एम्स परिसर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स निदेशक प्रो, रविकांत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनिता ममगांंईं की मोजूदगी में एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बेहद हाइटेक चिकित्सीय सेवा देने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।उत्तराखंड में समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं होती रहती है। इस प्रकार की घटनाओं के बाद बड़े अस्पताल में मरीजों को पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।इसके अलावा पहाड़ों में अकास्मिक चिकित्सा से वंचित लोगों के लिए भी एयर एंबुलेंस ही एक माध्यम है। ।जिसके माध्यम से गंभीर रोगियों को एम्स मेंं पहुंचाया जाएगा ।उन्होंने कहा ,कि अभी तक साधन न होने के कारण आईडीपीएल में हम मरीजों को उतार देते थे। अब उन मरीजों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से यहां लाया जाएगा ।जिसमें समय भी बचेगा ,और मरीजों को लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ रहा है। जिसमें डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने एम्स प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जंग के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी मुक्त कंठ से सराहना की इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, निगम महापौर अनिता मंमगाई ,राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल, करण बोहरा ,राजेश जुगलान, गणेश रावत , जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल, उपनिदेशक प्रशासन अंशुमान गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता ,प्रो. यूवी गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: