तीर्थ नगरी में बिना बारिश के ही डरा रही है “गंगा”

तीर्थ नगरी में बिना बारिश के ही डरा रही है “गंगा”
ऋषिकेश- कुदरत के भी खेल निराले हैं।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बादलों की आंख मिचोली के बीच जहां सूर्यदेव भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यहां गंगा अपने रौद्र रूप से लोगों को डराने लगी है।
मंगलवार को गंगा ने परमार्थ घाट को भी अपने आगोश में ले लिया। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान 339.50 मीटर के समकक्ष पर पहुंच गया है।आज सुबह11 बजे यहां जल स्तर 339.40 मापा गया।गौरतलब है कि जहां
पिछले कुछ समय से मैदानी इलाकों में बेहद कम बारिश हुई है वहीं पहाड़ों में बादलों ने अपना सीना लगातार चीर रखा है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे नदी-नालों में उफान बड़ रहा है। गंगा का रूप भी यहां रौद्र रुप बना
हुआ है।मंगलवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के समकक्ष रहा।मंगलवार को परमार्थ निकेतन का आरती घाट भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।