तकलीफ में गरीब युवक की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

तकलीफ में गरीब युवक की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

ऋषिकेश- वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ ने जहां लोगों की लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है वही रिश्तो की गर्माहट भी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पीछे छूट गई है। कोरोना संकटकाल के सबसे बुरे दौर में जहां अपने ही अपनों के करीब ना आ पा रहें हो ऐसे में किसी मजलूम की सेवा के लिए आगे आने का साहस बहुत कम लोग ही दिखा पाते हैं। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि मानवता की सेवा का कोई भी मौका नही चूकते
मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है यह बात कुछ इस ही तरह के विरले ही समझते हैं। तकलीफ में गरीब और मजलूम दिखे तो अक्सर लोग नजरें ने फेर कर कर किनारे हो जाया करते हैं ।लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो समाज के सामने मिसाल कायम करते हुए ना सिर्फ हमदर्द बनकर इन लोगों की तकलीफों को दूर करने की कोशिश करते हैं बल्कि उन्हें संबल भी प्रदान करते हैं।

ऐसे ही एक मामले में धर्मानंद नवानी चैरिटेबल ट्रस्ट प्रबंधक जर्नादन नवानी एवं उत्तराखंड के विख्यात गढ गायक धूम सिंंह रावत को खाण्ड गांव
रेलवे पुल के समीप एक लड़के को भूख -प्यास से तड़पने की सूचना मिली तो तुरंत अपनी सहयोगी के साथ दोनों मौके पर पहुंच गए और उसको भोजन कराने के बाद ना सिर्फ उसके कपड़े बदले बल्कि उसको स्नान भी कराया।यह छोटी सी कोशिश रंग भी लाई और बीमार सा नजर आ रहा उक्त युवक चंद ही दैर में स्वस्थ नजर आने लगा। कोरोना संकट के दौर के बीच यह छोटी सी कोशिश उन लोगों को आईना दिखाने के लिए काफी हैं जो हल्की सी मुसीबत पड़ने पर अपनों के लिए ही बेगाने हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: