एम्स व राजकीय महाविद्यालय के एम एल टी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना से बचाव को लेकर आयोजित हुआ वेबिनार

एम्स व राजकीय महाविद्यालय के एम एल टी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना से बचाव को लेकर आयोजित हुआ वेबिनार

ऋषिकेश- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में कोरोना से बचाव एवं सतर्कता विषय पर कम्यूनिटी वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में कोविड19 को लेकर व्याप्त भय व भ्रांतियों का समाधान करना था।

वेबिनार में विशेषज्ञों ने लोगों में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न शंकाओं का समाधान किया। एम्स ऋषिकेश व पं.ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय के एमएलटी विभाग की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अपने संदेश में कहा कि कोविड19 महामारी के इस भयावह दौर में जनसुरक्षा के लिए सामाजिक सहयोग व सहभागिता नितांत आवश्यक है। निदेशक एम्स ने आह्वान किया कि वह इस वक्त अपना पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें। निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि सभी लोग हरहाल में मास्क का प्रयोग करें व सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का शब्दशः पालन करें। उन्होंने अपील की कि लोग कोरोना को लेकर समाज में फैलाई जा रही तमाम तरह की भ्रांतियों से दूर रहें व इनके सही समाधान व तथ्यों से रूबरू होने के लिए एम्स ऋषिकेश के आउटरीच सेल द्वारा चलाए जा रहे उन्नत भारत अभियान से जुड़े। वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता पद्मविभूषण पर्यावरणविद् डा.अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रकृति व चिकित्सा विज्ञान के बीच समन्वय का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि हम पर्यावरण के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखेंगे तो प्रकृति के सहयोग से हम ऐसी महामारी में रोकथाम के उपाय कर सकते हैं। डा.अनिल प्रकाश जोशी ने बताया कि प्रकृति व मानव के बीच उत्पन्न असमानता व असंतुलन ही इस तरह की आपदाएं आती हैं। इस दौरान आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा.संतोष कुमार व डा.मुकेश बैरवा ने कोविड19 के बाबत लोगों के सवालों के जवाब दिए व उनकी शंकाओं का समाधान किया। गौरतलब है कि एम्स द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर उन्नत भारत अभियान के तहत क्षेत्र के पांच गांवों को चिह्नित किया गया है, जिनमें लोगों को कोविड19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें गंगाभोगपुर,श्यामपुर व रानीपोखरी गांव के लोगों को विशेषज्ञों से रूबरू कराया गया। आयोजन में पीजी ऑटोनोमस कॉलेज के प्रो.गुलशन कुमार धींगरा, डा दयाधर दीक्षित ,साफिया व अर्जुन पालीवाल ने तकनीकी रूप से सहयोग दिया। इस अवसर पर हिमांशु, निशांत,विवेक राजभर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: