गढ़वाल महासभा ने तीलू रौतेली की जयन्ती पर किया याद

गढ़वाल महासभा ने तीलू रौतेली की जयन्ती पर किया याद
ऋषिकेश-गढ़वाल महासभा ने वीरांगना तीलू रौतेली को उनकी 359वीं जयंती पर याद करते हुए महासभा के ऋषिकेश स्थित प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद कर नमन किया।इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली ने मात्र 15 वर्ष की आयु में अपने विरोधियों से लड़ते हुए अपनी वीरता का लोहा मनवाया।उन्हें उत्तराखण्ड में झांसी की रानी के समदृष्ट माना जाता है
।महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने उस धरती पर जन्म लिया है जो न केवल देवभूमि है बल्कि यह भूमि वीर-वीरांगनाओं की जन्मभूमि भी है।आज वीरांगना तीलू रौतेली की पावन जयंती पर उनका पावन स्मरण करते हुए उन्हें शतशत नमन करते हैं।गढ़वाल महासभा की ओर से अगले वर्ष सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को वीरांगना तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इसके साथ ही प्रदेश महासचिव उत्तम असवाल ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वीरांगना तिलु रौतेली के स्मारक के निर्माण हेतु शीघ्र ही नगर निगम महापौर से भेंटकर स्मारक निर्माण की माँग की जाएगी,जो कि वीरभूमि की वीरांगना को तीर्थ और योगनगरी की ओर से सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।मौके पर मनोज नेगी,प्रमोद असवाल,मनोज नौटियाल, पदम शर्मा,लक्ष्मण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।