संत निरंकारी मिशन ने कोरोना योद्वाओं के लिए सी ओ को दिए 2000 फेस मास्क

संत निरंकारी मिशन ने कोरोना योद्वाओं के लिए सी ओ को दिए 2000 फेस मास्क
ऋषिकेश-कोरोना काल मे पुलिस कोरोना वारियर्स के रूप में फ्रंट फुट पर मानवता की सेवा कर रही है।
इस सेवा भाव को देखते हुए संत निरंकारी मिशन मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के दिशा निर्देश पर ऋषिकेश ब्राँच द्वारा पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह धोनी को पुलिस के जवानों के लिये 2000 फेस मास्क एवं 150 सेनिटाइजर भेट किये गये।
मिशन से जुड़े लोगों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए ऋषिकेश पुलिस तन मन धन से लगातार तत्परता के साथ जुटी हुई.है। उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिये समय समय पर रक्त दान, सफाई अभियान जैसे समाजिक कार्य निरंतर चलाता रहा है। कार्यक्रम में ब्राँच ऋषिकेश के ज्ञान प्रचारक एवम शिक्षक महात्माओ ने सहयोग दिया।