कोरोना को लेकर सरकार राम भरोसे, जनता लापरवाह, व्यापारी चितिंत

कोरोना को लेकर सरकार राम भरोसे, जनता लापरवाह, व्यापारी चितिंत

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बड़ते कोरोना कहर के बीच आज से वीकेेंंड की साप्ताहिक बंदी भी समाप्त हो गई। शहर के बाजारों में आज लोगोंं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर खरीदारी की।हेेेरत की बात यह रही यह सब नजारा कोरोना के बड़ते मामलों केे बाद देखने को मिला।पिछले एक पखवाड़े की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश मे वैश्विविक महामारी
कोरोना के मामले लगातार तेजी से बड़ रहे हैं।
गंगा नगर, काले की ढाल,चंद्रभागा ,शिवाजी नगर आवास विकास ,बनखंडी में जहां कोविड 19 के मामले लगातार सामने आये हैं वहींं मुनि की रेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में तीन दिन पूर्व ही कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर के व्यापारी नेताओं की माने तो व्यापारियों को इन बिगड़ते हालातों में बेहद सतर्कता के साथ अपना व्यापार चलाने की जरूरत है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव देवभूमि ऋषिकेश में तेजी से बढ़ रहा है। हल्की सी असावधानी किसी के लिए भी जान का जोखिम बन सकती है। उन्होंने व्यापारियों से भी आह्वान किया कि हर आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त कर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करते हुए ही अपना व्यापार करें।नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा के अनुसार सप्ताहांत में होने वाले दो दिन के लॉकडाउन को उत्तराखंड सरकार ने खत्म कर दिया है। अब केवल साप्ताहिक बंदी होगी। उन्होंने कहा कि सप्ताहिक बंदी के दिन नगर निगम प्रशासन को शहर के तमाम बाजारों में सैनिटाइजेशन कराना चाहिए ताकि कोरोना से बचाव संभव हो सके।

प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता की माने तो साप्ताहिक लाँकडाउन से सिर्फ व्यापारियों की हानि हो रही थी। कोरोना से बचाव के लिए सरकार को सप्ताह में 2 दिन का कफ्यू घोषित करना चाहिए। इस दौरान सब्जी की ठेलियों को भी लगने की अनुमति सरकार को नहीं देनी चाहिए ।दूध के लिए भी 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए ।ऐसी व्यवस्था होने पर निश्चित ही कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लग सकेगा। इब्जा के डायरेक्टर व ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार का कहना है कि सरकार द्वारा दी गई गाईडलाईन का पालन करना बेहद जरूरी है। जनता को ही नहीं व्यापारियों को भी सजग और सचेत होने की आवश्यकता है। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि पूर्णतः ऐतिहात बरतते हुए अपना व्यापार चलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: