स्वर्गीय संजय शास्त्री को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय संजय शास्त्री को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व छात्र संघ अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सनत शास्त्री को श्रद्वांजलि देने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज सुबह देहरादून रोड़ स्थित उनके आवास पर पहुंचे और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
दुख की घड़ी में उनके भाई संजय व संदीप को सांत्वना देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सनत के अकास्मिक निधन से हर सब सकते में है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि अब वो हमारे बीच नही हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सनत शास्त्री के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीइ रावत ने कहा कि दिवंगत सनत एक कुशल कांग्रेस नेता ही नही प्रसिद्ध समाजसेवी थीं। वे मृदुभाषी, बेहद मिलनसार एवं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थीं। यूं अचानक उनका चला जाना परिवार के लिए ही नहीं बल्कि हम सबके लिए एक बड़ी क्षति है।इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष रामविलास रावत,पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव,पार्षद राकेश सिंह, अभिषेक शर्मा,जयपाल सिंह ,सोनू पांडेय आदि उपस्थित थे।