श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में कार सेवकों का विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मान

.श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में कार सेवकों का विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मान
ऋषिकेश – श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में आयोजित कारसेवकों के सम्मान समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि यह सम्मान उन कारसेवकों का है जिन्होंने 1992 में अयोध्या में भगवान रामचंद्र के मंदिर निर्माण के लिए कार्य किया था !
500 वर्ष के पश्चात कार सेवकों की तपस्या व साधना पूर्व हुई और अब अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के भव्य एवं दिव्य मंदिर का शिलान्यास हो चुका है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, रमाकांत अग्रवाल, अनिल ध्यानी, घनश्याम अरोड़ा, यशपाल कुकरेती, दिनेश सेमवाल, राजकुमार गुप्ता, विनय उनियाल, चित्रमणि, दिलीप मोहन सिंह, गोपाल सिंह आदि सहित पांच दर्जन राम सेवकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि राम भक्तों की वर्षों पुरानी अभिलाषा पूर्ण हो चुकी है अब अयोध्या में भगवान रामचंद्र का मंदिर निर्माण होगा । यह न केवल भारतवर्ष के लिए बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए एक श्रद्धा का केंद्र होगा जिसमें आने वाले श्रद्धालु भगवान रामचंद्र की पूजा अर्चना कर सकेंगे । इस अवसर पर विधायक महेंद्र भट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, प्रदीप कोहली, संदीप मल्होत्रा, ज्योति शर्मा, कमल नारंग, हरीश आनंद, राकेश रावल, मुकेश शर्मा, हरीश आनंद, जितेंद्र अग्रवाल अनिल ध्यानी ,भास्कर बिजलवान, अमृत लाल नागपाल , राजेश, बृजेश चंद्र शर्मा,lरमन नारंग,ओमप्रकाश सोनी,यशपाल कुकरेजा, दीप कुकरेती, चित्रमणि,विनोद जैन,सतीश कककढ, विजय अरोड़ा,मनीष छाबड़ा, साहिल दरगन आदि उपस्थित थे।