श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में प्राचीनतम गोपाल मंदिर में व्यापारियों ने मनाया उत्सव, वयोवृद्ध आंदोलनकारी यशपाल अग्रवाल को किया सम्मानित

श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में प्राचीनतम गोपाल मंदिर में व्यापारियों ने मनाया उत्सव, वयोवृद्ध आंदोलनकारी यशपाल अग्रवाल को किया सम्मानित

ऋषिकेश- अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास होते ही देवभूमि ऋषिकेश भी भगवान श्री राम के रंग में रंगनी शुरू हो गई है। दीपोत्सव से पूर्व नगर के प्राचीनतम गोपाल मंदिर में शहर के व्यापारियों ने भजन कीर्तन कर इस ऐतिहासिक दिन को उत्सव के रूप मे मनाया गया वहीं हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया ।इस दौरान तीर्थ नगरी जय श्री राम के गुंजायमान उद्घोष से गूंजती रही।

देश के करोड़ो हिंदुओं का जिस घड़ी का सालों से इंतजार था, वो आ चुकी है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर दिया है। इसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। आज का दिन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हिंदुओं के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस खास दिन को राम भक्त अपने अपने अंदाज में अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। देवभूमि में इस वक्त हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है और लोग आतिशबाजी करते हुए इसकी खुशी मना रहे हैं। मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा ने अयोध्या में श्री राम चन्द्र के बनने वाले भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण के शिलान्यास के उपलक्ष्य में श्री गोपाल मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया , जिसमे 1989 से राम मदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले यशपाल अग्रवाल मुख्य अतिथि रहें। उन्होने अपने स्मरण कों सुनाया और बताया कि किस प्रकार उस समय पूरे भारत वर्ष में मंदिर निर्माण कों लेकर जनमानस में उत्साह का संचार आरम्भ हुआ था । अग्रवाल ने उन सभी लोगो का भी धन्यवाद किया जिन्होने अपने अपने अलग अलग रूप से राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया ।
इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ,नगर उधोग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, महामंत्री ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष व्यापार सभा मुखर्जी मार्ग पंकज चावला , महामंत्री अनुज जैन, शैलेंद्र साहनी दीपक, पुष्पेंद्र, , रवि अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में रामभक्त मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: