स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्करी कर शराब ला रहा अभियुक्त अंग्रेजी शराब की 15 पेटी सहित गिरफ्तार

स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्करी कर शराब ला रहा अभियुक्त अंग्रेजी शराब की 15 पेटी सहित गिरफ्तार
ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को 15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्करी कर शराब ला रहा था जिसे पुलिस की टीम द्वारा दबोच लिया गया।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़ा गया अभियान धीरे धीरे रंग लाने लगा है। लगातार पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कस रही है। शहर के अधिकांश शराब माफिया जहां भूमिगत हो रखे हैं वही शराब के गोरखधंधे को न छोड़ने वाले लगातार सलाखों के पीछे जा रहे हैं। शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।कैनाल गेट से आगे, गोल चक्कर के पास चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो चालक को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।अभियुक्त की पहचान विजय सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट लंब गांव तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वालहाल निवासी- गढ़ी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश के रुप मेंं हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही स्कॉर्पियो नंबर UK07-BF-3948 को मोटर अधिनियम के तहत सीज कर दिया है।