श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में लायंस क्लब रॉयल ने मंदिर को भेंट की सैनिटाइजिंग मशीन

श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में लायंस क्लब
रॉयल ने मंदिर को भेंट की सैनिटाइजिंग मशीन
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने हनुमान मंदिर में पैर द्वारा स्वचालित सैनिटाइजिंग मशीन भेंट की।मंगलवार को क्लब द्वारा अलग एवं अनूठे रूप में श्री राम मंदिर के शिलान्यास का उत्सव मनाया गया।
लायंस क्लब रॉयल के सचिव अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मन्दिर शिलान्यास के लिए ऐतिहासिक भूमि पूजन की खुशी के अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा सदानंद मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में पैर द्वारा स्वचालित सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि इससे सभी भक्तजन मंदिर में आने से पूर्व अपने हाथों को अच्छी तरह से सेनेटाइज़ कर पाएंगे जिससे कि करोना महामारी को रोकने में सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर लायंस क्लब रॉयल के सचिव अंकुर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुनीत गर्ग , धीरज मखीजा , ललित जिंदल , जयंत जोशी आदि उपस्थित थे।