श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने किया पौधारोपण

श्री राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू
महासभा ने किया पौधारोपण
ऋषिकेश-अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा द्वारा आज अयोध्या में श्री राम मन्दिर शिलान्यास हेतु ऐतिहासिक शिला पूजन की खुशी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के नवनियुक्त राष्टीय सचिव डॉ राजे सिंह नेगी की अगुवाई में अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा पोषित स्मृतिवन ऋषिकेश में भगवान श्रीराम जी की स्मृति में औषधीय नीम एवं आँवला के पौधरोपण किया।इस मौके पर पँजाब एन्ड सिन्ध बैंक श्यामपुर के पूर्व प्रबंधक राजेन्द्र सिंह रावत ने अपने रिश्तेदार स्वर्गीय विजय सिंह गुसाईं (भूतपूर्व एआरटीओ रुड़की की स्मृति में एक पौधा लगाया।
इस अवसर पर उपस्थित स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने उपस्थित आगन्तुकों को पुष्पगुच्छ एवं गिलोय के पौधे भेंटकर सम्मानित किया।पौधरोपण के पश्चात सुरक्षा कवच लगाकर पादप सुरक्षित किये गए।मौके पर उन्नति पयाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण में सहयोग किया।इस अवसर पर गढ़वाल महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,निरंकारी मिशन के धर्मेंद्र सिंह पयाल,वन दरोगा स्वयंम्बर दत्त कण्डवाल,वनबीट अधिकारी मनसा राम गौड़,वनआरक्षी सुनील कुमार,प्रमोद असवाल,अंकित नैथानी,विकास कुकरेती उपस्थित रहे।