राम मंदिर भूमि पूजन से पूर्व जय श्री राम के उद्घोषों से गूंजी तीर्थ नगरी, विदेशियों में भी दिखा जबरदस्त उत्साह

राम मंदिर भूमि पूजन से पूर्व जय श्री राम के उद्घोषों से गूंजी तीर्थ नगरी, विदेशियों में भी दिखा जबरदस्त उत्साह
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश जय श्री राम के गुंजायमान उद्घोषों से गूंजनी शुरू हो गई है ।
भाजपा और हिंदू संगठनों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के कल होने जा रहे भूमि पूजन को लेकर तीर्थ नगरी में आज जन जागरण किया और लोगों से अपील की कि ऐतिहासिक दिवस को दीपावली पर्व के रूप में मना कर घरों को दियों रोशन करें। इस दौरान जगह जगह उत्साहित भाजपा एवं हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का उद्घोष किया।
दिलचस्प बात यह रही कि हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ साथ विदेशियों में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर देवभूमि में उत्साह का माहौल देखा गया ।कुछ विदेशियों ने तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभियान में शामिल होकर अपनी खुशी का इजहार किया। जनसंपर्क करने वालों में राजेन्द्र सेठी , विनोद शर्मा , नवल कपूर , चरणजीत लाल धींगड़ा , चेतन शर्मा , विवेक गोस्वामी ,पंकज शर्मा , राजपाल ठाकुर , अजय कालड़ा , धनी भट्ट आदि शामिल रहे।