देसी शराब के 152 पव्वों सहित दंपति गिरफ्तार

देसी शराब के 152 पव्वों सहित दंपति गिरफ्तार
ऋषिकेश- शराब तस्करी में संलिप्त एक दंपत्ति को कोतवाली पुलिस ने देसी शराब के 152 पव्वों सहित हिरासत में लिया है। शराब तस्करी में संलिप्त पति – पत्नी अवैध शराब की तस्करी कर स्कूटी वाहन में दो अलग अलग कट्टो में भरकर शराब ला रहे थे जिन्हें तलाशी अभियान के दौरान न्यू रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस की टीम द्वारा धर दबोच लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थ नगरी में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत न्यू रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के सामने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर के स्कूटी चालक व उसमें सवार महिला को चेकिंग के लिए रोका तो उनके पास अलग-अलग कट्टो में 152 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुए।उनकी पहचान सपना पत्नी रामकुमार निवासी लेबर कॉलोनी आईडी पी एल ऋषिकेश,राम कुमार उर्फ राज पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।पकड़ी गई अभियुक्ता का शराब तस्करी का लंबा इतिहास रहा है ।उसके खिलाफ 84 मुकदमे पूर्व में दर्ज है। उसके खिलाफ दो बार गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर स्कूटी को मोटर अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।