अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तीर्थ नगरी में आस्था की ब्यार बहनी हुई शुरू

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तीर्थ नगरी में आस्था की ब्यार बहनी हुई शुरू
ऋषिकेश-राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर भाजपाइयों व हिंदू संगठनों मैं जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।तीर्थ नगरी में भी उत्सव सरीखा माहौल है।लोगों ने इस ऐतिहासिक दिन पर दीप प्रज्जवलित से घरों को रोशन करने की तैयारी शुरु कर दी हैं।राम मंदिर आंदोलन सें सक्रिय भूमिका निभाने वाले राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल कल 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन होना है जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा ।राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर लोगों में अपार हर्ष व उत्साह व्याप्त है ।लोगों का राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने वाला है राम मंदिर का निर्माण लोगों की आस्था की जीत है। भारतवर्ष के लिए कल का दिन ऐतिहासिक दिन होगा। पीढियों के संघर्षों के बाद श्री राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। हमारा सौभाग्य है कि इस महान कार्य की शुरुआत के हम साक्षी बन रहे हैं। मैं कल परिवार सहित दीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाऊंगा।
राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, साथ ही बहुप्रतीक्षित मांग भी थी। लोगों ने राम मंदिर बनने का सपना सालों से देखा था। जो अब पूरा होने जा रहा है। राम मंदिर का भूमि पूजन के साथ निर्माण शुरू होना है जिसे लेकर पूरे देश के लोगों में हर्ष के साथ एक त्यौहार का माहौल दिख रहा है।राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा और बहुत जल्द ही लोगों को भव्य राम मंदिर मैं भगवान राम की पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण प्रारंभ होने से पूरे देश गौरवशाली महसूस करेगा । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर अपनी संपन्नता की ओर अग्रसर है और निरंतर ही देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 5 अगस्त को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन-मन से जुड़कर उत्सव कराने एवं दीप प्रज्जवलित करने के संकल्प को पूर्ण करेगा।पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेत्री स्नेहलता शर्मा के अनुसार राम मंदिर के लिए काफी इंतजार करना पड़ा ।देर से ही सही हमारी आस्था तो पूरी हुई, राम मंदिर बनने का सपना काफी समय से देखा जा रहा था जो अब पूरा होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का सपना पूरे देश का सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है।कल पूरा देश इस ऐतिहासिक दिवस को उत्सव के रूप में मनायेगा।