स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े सदस्यों ने श्री राम जन्म भूमि पूजन के लिए गंगा गंगा कलश भिजवाया

स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े सदस्यों ने श्री राम जन्म भूमि पूजन के लिए गंगा गंगा कलश भिजवाया
ऋषिकेश- अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पजन कार्यक्रम पांच अगस्त को है। तिथि करीब है, ऐसे में देवभूमि ऋषिकेश के पवित्र गंगाजल को आज शांम कलश में भरकर विधि-विधान से शुभ मुहूर्त में नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर पूजन किया गया। इसके बाद गंगा कलश को श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या भिजवाया गया।सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के पावन मौके पर स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े सदस्यों ने श्री भरत मंदिर के मंहत वस्तल प्रपंन शर्मा की गरीमामय मोजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में गंगाजल भर हर हर गंगे और जय श्रीराम के उद्वोषों के बीच कारसेवक संदीप बक्षी को अयोध्या के लिए रवाना किया।
पांच अगस्त को श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज को गंगाजल से भरा कलश भेंट किया जाएगा।इस अवसर पर स्पर्श गंगा अभियान की संयोजक सरोज डिमरी, जयंत किशोर शर्मा, रंजन अंथवाल,मनीष बंगवाल सहित स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े तमाम सदस्य मौजूद रहे।