इनरव्हील क्लब ने पुलिस के जवानों को बांधे रक्षा सूत्र

इनरव्हील क्लब ने पुलिस के जवानों को बांधे रक्षा सूत्र
ऋषिकेश-इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला ने उत्तराखंड पुलिस के साथ बनाया राखी का त्योहार
लक्ष्मण झूला थाने में जाकर बांधी पुलिस के जवानों के हाथ मे राखी बांधी।
इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा सीता पवार ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा लक्ष्मण झूला थाने में जाकर राखि का त्योहार बनाया गया ।उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन कोरोना महामारी में तन मन से साथ कार्य कर रहा हैं व इसी वजह से वो अपने घर नही जा पा रहे।इसलिए क्लब द्वारा इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार उत्तराखंड पुलिस के साथ बनाया गया।
क्लब की सचिव रिंनी अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा एस.आई. दर्शन सिंह बिष्ट, सुनील कुमार, नरेन्द्र सिंह राठी, सरदार सिंह चौहान अनुज कुमार को राखी बांधी । कार्यक्रम में सीता पवार , रिंनी अग्रवाल, रेचल राय , शीनू शर्मा , राधा जैन , रीना शर्मा, उषा गुप्ता , मोनिका गर्ग , सीमा जेटली , विनीता नौटियाल, कविता शाह, कविता मल्होत्रा, वाटिका अग्रवाल , राधा चौहान आदि उपस्थित रहे।