रक्षाबन्धन पर्व पर फल वितरण कर दिया प्रेम का सन्देश

रक्षाबन्धन पर्व पर फल वितरण कर दिया प्रेम का सन्देश

ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ अन्तर्गत विष्णु विहार वार्ड नम्बर छह स्थित श्री भद्रेश्वर भूमिया महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं ने रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर जलाभिषेक किया।इस अवसर पर नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ग्यारह सौ केलों का प्रसाद वितरण कर भगवान भोले नाथ से सभी के कल्याण की प्रार्थना करते हुए प्रेम का सन्देश दिया।इससे पूर्व मंदिर में हवन यज्ञ कर सर्वे भवन्तु सुखिनः कल्याण मंत्र दोहराया गया।ग्रामीणों ने गंगा जी में फल प्रसाद चढ़ाकर गाँव की सुख शांति की कामना की।मंदिर के मुख्य पुजारी सोहनलाल ने भण्डारे के आयोजन में सहयोग करने हेतु ग्रामीणों का आभार जताया।फल प्रसाद वितरण से लेकर भण्डारे के आयोजन में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।

पर्यावरणविद जुगलान ने बताया कि इस बार कोविड 19 के प्रभाव के कारण ज्यादातर बहिनें रक्षा सूत्र बांधने नहीं आरही हैं।इस बात को ध्यान में रखते हुए मन्दिर आने वाली बहिनों को फल वितरित करने का विचार किया गया।उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को रक्षा बन्धन पर्व की शुभकामनाएं दीं।मौके पर चन्दन सिंह नेगी,बलबीर नेगी,राय सिंह गौड़,राय सिंह भण्डारी,अमृतम जुगलान,तरुण जुगलान,छोटू सिंह, मनीष कुमार,गौतम, अरुण गौड़,मदन सिंह,गौरव कुमार,मुन्ना सिंह,भगवान सिंह, महावीर सिंह,दयाल सिंह,भगवती रयाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: