रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों की कलाई पर खिला बहनों का प्यार

रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों की कलाई पर खिला बहनों का प्यार
ऋषिकेश – भाई बहन के अमिट प्रेम के रूप में मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व देशभर के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने जहां भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की मंगल कामना की वहीं पर भाइयों ने भी बहनों को आजीवन रक्षा का वचन देकर उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किए।
सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया
गया।
कोरोना संक्रमण के चलते बंदिशों और खौफ का असर तो पड़ा मगर भाइयों की कलाई पर बहनों का प्यार हमेशा की तरह इस बार भी खूब खिलखिलाया। पर्व पर तीर्थ नगरी सुबह से ही चहकनी शुरू हो गई थी। बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की, वहीं भाईयों ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लिया और उपहार देकर उनकी खुशियों में शरीक हुए। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है। राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं। वहीं, भाई उन्हें वादा देते हैं कि वो उनकी जिंदगीभर रक्षा करेंगे, इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है।