राम जन्मभूमि आंदोलनकारियों के रूप में राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल सहित अन्यों का हुआ सम्मान

राम जन्मभूमि आंदोलनकारियों के रूप में राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल सहित अन्यों का हुआ सम्मान
ऋषिकेश- नमामि गंगे परियोजना प्रकल्प के तत्वधान में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों के किए जा रहे सम्मान कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रकल्प से जुड़े सदस्यों ने सम्मान कार्यक्रम की श्रंखला में नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता के नेतृत्व में अनिल ध्यानी, घनश्याम अरोड़ा, जितेंद्र अग्रवाल, विनोद जैन एवं अजय गुप्ता को भी उनके को घर पर जाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, हैप्पी सेमवाल, पंकज गुप्ता ,विजय सिंह बिष्ट, ज्योति सहगल, विनोद भट्ट ,संजय पंवार ,मनीष मिश्रा राजपाल ठाकुर ,अनिकेत गुप्ता, सनी सहित काफी संख्या में नमामि गंगे से जुड़े सदस्य मौजूद थे ।