देवप्रयाग समाज ऋषिकेश के सदस्यों ने पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सनत शास्त्री को अर्पित की श्रद्धांजलि

देवप्रयाग समाज ऋषिकेश के सदस्यों ने पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सनत शास्त्री को अर्पित की श्रद्धांजलि
ऋषिकेश-देवप्रयाग समाज ऋषिकेश के सदस्यों द्वारा पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष सनत शास्त्री के आकस्मिक निधन पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया।रविवार को समाज के लोगों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाजसेवी रहे संजय शास्त्री के चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित की।इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों को याद किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले सदस्यों मैं देवप्रयाग नगर पालिका अध्य्क्ष श्री कृष्ण कांत कोटियाल,रमाबल्लभ भट्ट ,अनूप कुमार भट्ट, दिनेश कोटियाल, नंदन टोडरिया, सोमनाथ,प्रदीप बन्दोलिया, संजय टोडरिया, सूर्यकांत, विनोद कुमार ध्यानी ,प्रवीण ध्यानी, नंदन टोडरिया,प्रफुल्ल पंचभैया, मयंक रैवानी,रोशन ध्यानी,अजय बन्दोलिया, आदि उपस्थित थे।