तीर्थ नगरी की बदरंग सड़को की जल्द बदलेगीं सूरत, मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल को दिया आश्वासन

तीर्थ नगरी की बदरंग सड़को की जल्द बदलेगीं सूरत, मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल को दिया आश्वासन
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की सड़के जल्द ही चकाचक दिखने लगेंगी। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की बिगड़ी हालत का मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जल्द सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं।इस संदर्भ में
शनिवार को गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी ।इस भेंटवार्ता के दौरान राज्य मंत्री सिंघल ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश के लोनिवि की खस्ताहाल सड़कों को लेकर उन्हें अवगत कराया ।मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जीएमवीएन के उपाध्यक्ष ने उन्हें गढवाल के मुख्य द्वार कहे जाने वाले ऋषिकेश के राजमार्ग की बिगड़ी स्थिति और पीडब्ल्यूडी के आंतरिक मार्गो की खस्ताहालत की वजह से आवागमन मेे लोगों को होनेे वाली
दुश्वारियों से अवगत कराया ।जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने लोनिवि अधिकारियों को तीर्थ नगरी की सड़कों के जल्द से जल्द कायाकल्प करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीएमवीएन के उपाध्यक्ष को बताया कि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही धरातल पर इसके परिणाम दिखाई देने लगेंगे।