नमामि गंगे परियोजना प्रकल्प ने राम जन्मभूमि से जुड़े आंदोलनकारियों का किया सम्मान

नमामि गंगे परियोजना प्रकल्प ने राम जन्मभूमि से जुड़े आंदोलनकारियों का किया सम्मान
ऋषिकेश-नमामि गंगे परियोजना प्रकल्प ने राम जन्मभूमि आंदोलन में जेल जाने वाले सक्रिय आंदोलनकारियों का उनके घरों पर जाकर उनका भव्य स्वागत किया।
शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के राम भक्तों विनोद शर्मा , विक्रम सिंह , हरीश आनंद , बृजेश शर्मा , राकेश शर्मा , रमाकांत अग्रवाल के निवास स्थान पर जाकर शॉल उड़ाकर तथा माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया गया। नमामि गंगे परियोजना प्रकल्प के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता ने सम्मान के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा ,कि राम जन्म भूमि की सुरक्षा व राम मंदिर के निर्माण का संकल्प 500 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प शक्ति से पूरा होने जा रहा है। जिसके पीछे भारत के 135 करोड़ लोगों की जन भावना भी जुड़ी है ।जो कि आज सबके सामने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते हुए देखकर साकार होने जा रही है ।कपिल गुप्ता ने कहा की जिन लोगों ने इस आंदोलन में भूमिका निभाई है ,उन्हें भी राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को किए जा रहे ,शिलान्यास को देखकर काफी खुशी होगी । इस अवसर पर ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, हैप्पी सेमवाल, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ,संजय पंवार ,मनीष मिश्रा राजपाल ठाकुर ,अनिकेत गुप्ता, वेद प्रकाश धींगरा, नमन अग्रवाल आदि मोजूद रहे।