लायंस क्लब रॉयल ने 251 पौधे रोप कर किया प्रकृति का श्रंगार

लायंस क्लब रॉयल ने 251 पौधे रोप कर किया प्रकृति का श्रंगार
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी को हरा भरा रखने के संकल्प के साथ लायंस क्लब रॉयल द्वारा लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। क्लब सदस्यों ने शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के समीप 251 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
लायंस क्लब रॉयल के अध्य्क्ष अभिनव गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं से पौधरोपण के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के लिए कहा गया था जिसमे की पौधरोपण के बाद नगर निगम द्वारा पोधो की देखभाल हो सके। महापौर द्वारा ये स्थान क्लब को प्रस्तावित किया गया जिसमें आज पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया गया।क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया गया कि क्लब को 251 पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, समाजसेवी मानव जोह,र अभिनव गोयल, प्रशांत जमदग्नि, आदित्य सिंह , धीरज मखीजा, अतुल जैन, संजय पँवार , हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।