राज्य मन्त्री कृष्ण सिंघल ने ग्रामीण क्षेत्र की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

राज्य मन्त्री कृष्ण सिंघल ने ग्रामीण क्षेत्र की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित
ऋषिकेश-उत्तराखण्ड शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम में देवभूमि ऋषिकेश की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।उन्होंने राज्य में अव्वल रहकर माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ साथ राज्य का मान बड़ाने पर हर्ष जताते हुए गढ़वाल मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने राज्य शिक्षा बोर्ड में टॉप टेन रहने वाले छात्र-छात्राओं के घर जाकर उन्हें फूल मालाओं और उत्तरीया वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में ओवरऑल बालिकाओं का दबदबा रहा है लेकिन इस बार बालक वर्ग ने भी अच्छा प्रदर्शन कर भविष्य के प्रति जागरूकता का प्रमाण दिया है।
उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में 95प्रतिशत अंक प्राप्तकर तीसरे स्थान पर रहे ऋषिकेश के राहुल यादव,94.20प्रतिशत अंक पाकर सातवें स्थान पर रही ग्रामीण क्षेत्र खदरी ऋषिकेश की सृष्टि रयाल,94प्रतिशत अंक पाकर आठवें स्थान पर रहने वाले ऋषिकेश के रोहित झा सहित हाई स्कूल में 97प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवें स्थान और 95.6 प्रतिशत अंक पाने वाली खदरी ऋषिकेश की निशा मुंडेपी के घर जाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए परिजनों बधाई दी।इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने उत्तीर्ण हुई प्रतिभावान छात्राओं को चॉकलेट खिला कर मुँह मीठा कराया।उन्होंने कहा कि सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं होता जो कठिन परिश्रम करते हैं उन्हें ही सफलता मिलती है।उन्होंने राज्य में खदरी गाँव सहित योगनगरी का नाम रोशन करने वाली सृष्टि रयाल,निशा मुण्डेपी,सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के परिजनों और विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को भी बधाई दी।उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर खोले गए बड़े बड़े विद्यालयों को हमारे सुविधाविहीन होनहार टक्कर दे रहे हैं।यह वास्तव में 21वीं सदी के प्रतिभावान पीढ़ी का उदय है।उन्होने विवेका अकादमी के विद्यालय प्रबंधन को फोन कर बधाई दी।गौरतलब है कि सृष्टि रयाल और निशा मुण्डेपीपी विवेका अकादमी खदरी की संस्थागत छात्राएँ हैं।मौके पर गुरु प्रसाद रयाल,नरेश रयाल,देवेन्द्र प्रसाद रयाल,श्याम मुण्डेपी,मोहन सिंह रावत,जेपी भट्ट,विजय सिंह बिष्ट,संगीता मुण्डेपी,आशीष राणाकोटी,उषा रयाल,उर्वशी रयाल,प्रियंका रयाल,आयुषी,ईशा, कृष्णा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।