तीर्थ नगरी की पावन माटी और गंगाजली भेंटकर संत डा रामेश्वर दास को अयोध्या के लिए किया रवाना

तीर्थ नगरी की पावन माटी और गंगाजली भेंटकर संत डा रामेश्वर दास को अयोध्या के लिए किया रवाना
ऋषिकेश- मायाकुंड स्थित प्राचीनतम हनुमान मंदिर से महामंडलेश्वर संत डा रामेश्वर दास आज अयोध्या के लिए कर गये। वह अयोध्या मे करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक श्री राम मंदिर के निर्माण के शुभारंभ मौके पर धर्मनगरी से संत समाज के ध्वजवाहक के तौर पर महाआयोजन में शिरकत करेंगे।
वृहस्पतिवार की दोपहर भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देवभूमि ऋषिकेश की पावन माटी एवं गंगा जली भेंट कर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला मंत्री भाजपा पंकज शर्मा ने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि मंदिर हेतु संघर्ष को उसके आंदोलन को प्रत्यक्ष रूप से हम सभी ने देखा और इस आंदोलन की परिणीति आज निर्माण को देखने का सौभाग्य भी हमको प्राप्त हो रहा है। हम समस्त सनातनियो के लिए यह गर्व का विषय है कि हम इस महान कार्य के प्रत्यक्ष दर्शी होंगे। आज ऋषिकेश की जनता की और से भगवान राम के चरणों मे यह हम सभी का प्रणाम है। इस अवसर पर बोलते हुए व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार और राजेश भट्ट ,ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य है ।उनके मंदिर का निर्माण हमारा सौभाग्य है। राम मंदिर निर्माण के लिए बलिदानियों के बलिदान को यह सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर पंजाबी महासभा अध्यक्ष केवल कृष्ण लाम्बा और महामंत्री प्रदीप कोहली ने ऋषिकेश देव भूमि की माटी और माँ गंगा के निर्मल जल की भेंट को भगवान राम के चरणों मे ऋषिकेश की सम्पूर्ण जनता की और से एक छोटा सा योगदान बताया । कार्यक्रम में विवेक गोस्वामी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चेतन शर्मा, महेशानंद धौंधियाल, रवि शास्त्री ,बृजेश शर्मा, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, राजपाल ठाकुर,राम किशन अग्रवाल , पवन शर्मा ,रमेश अरोड़ा, अभिनव गोयल , रूपेश गुप्ता, रणवीर सिंह, गौरव केथोला, अक्षय खैरवाल, शरद तायल, राजेश गौत्तम, संजय पंवार, अजय कालरा, अनिकेत गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रदीप हलधर, धुरुव शर्मा, संतोष पांडे, सुरेश नेगी, राजीव राणा, राकेश कुमार, राकेश पाल, आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।