तीर्थ नगरी में युवाओं ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे किया जमकर सेलीब्रेट

तीर्थ नगरी में युवाओं ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे किया जमकर सेलीब्रेट
ऋषिकेश- कोराना संकटकाल के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। डे संस्कृति के मौजूदा दौर में रिश्तो को गर्माहट देने के लिए युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया ।इस दौरान जहां गिफ्टों का आदान प्रदान हुआ वहीं दूसरी ओर बचपन की यादें भी ताजा की गई।
दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। दोस्त ही दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है जो हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाएं रखने के साथ ही हमारे दुख और दर्द का साथी भी होते है। मां-बाप के बाद अगर कोई अपना लगता है तो वो है दोस्त। दोस्ती को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फ्रेडशिप डे मनाया जाता है।उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है। पूरे विश्व में दोस्ती और दोस्तों के महत्व को चिह्नित करने के लिए ये दिन मनाया जाता है। इस दिन को फ्रेडशिप डे के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन को पहली बार 1958 में मनाया गया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इस दिन को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था।