कोविड 19 से बचाव को लेकर महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने हस्त निर्मित मास्क बांटकर चलाया जन जागरूकता अभियान

कोविड 19 से बचाव को लेकर महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने हस्त निर्मित मास्क बांटकर चलाया जन जागरूकता अभियान
ऋषिकेश-महाविद्यालय ऋषिकेश के रोवर रेंजर्स के छात्र छात्रओं ने कोरोना वायरस को लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को हस्त निर्मित मास्क भी वितरित किए गए।
गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय द्वारा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जहां एक को अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार के जरिए इसकी रोकथाम के उपाय विशेषज्ञों द्वारा खोजे जा रहे हैं वहीं दूसरी और नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। अभियान के तहत रोवर रेजर्स के छात्र छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्यामपुर , गुमानीवाला, बापूग्राम , चौदह बीघा आदि क्षेत्रों मे हस्त निर्मित मास्क वितरित किए । साथ ही विभिन्न पोस्टर , स्लोगन के माध्यम से सभी
क्षेत्रवासियों को कोविड 19 के सम्बंध में जागरूक किया । इस कार्य के लिए उत्तराखंड स्काउट एंड गाइड द्वारा सभी छात्र छात्रओं को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया व साथ ही रोवर रेंजर्स के 15 छात्र छात्रओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों मैं शीतल, आस्था, श्वेता,अमीषा, आशीष , निशांत, अंकिता, प्रियंका, अखिलेश, विनीता, धीरज , पूजा , हर्षिता, कल्पना, प्रियांशी आदि शामिल रहे । अभियान में छात्रा प्रियंका गवाड़ी द्वारा श्यामपुर क्षेत्र मैं विभिन्न परिवारों को राशन भी अपने निजी खर्च से वितरित किया गया । महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने सभी छात्र छात्रओं को कोरोना वारियर्स से सम्मानित किए जाने पर हर्ष जताया । रोवर रेंजर्स विभाग के प्रभारी डॉ सतेन्द्र कुमार और डॉ रितु कश्यप द्वारा बताया गया कि रोवर रेंजर्स का प्रथम कार्य ही समाज की सेवा भाव है । उन्होंने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको बधाई भी दी।