नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की फल विक्रेताओं के साथ मारपीट के प्रकरण में चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की फल विक्रेताओं के साथ मारपीट के प्रकरण में चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

ऋषिकेश- फल विक्रेताओं के साथ नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की मारपीट के मामले पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाने का निर्णय लिया है । आंदोलन के प्रथम चरण में कल निरंकारी भवन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया जाएगा। रक्षा बंधन पर्व तक शहर के व्यापारी उक्त प्रकरण के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे। उक्त निर्णय आज शाम स्थानीय व्यापार सभा भवन में व्यापार मंडल की आहूत बैठक में लिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त के व्यवहार की निंदा करते हुए व्यापारियों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को फल विक्रेताओं के साथ अशोभनीय व्यवहार नहीं करना चाहिए था। इसके बावजूद वह मामले पर झुकने को तैयार नहीं है जो कि दर्शाता है कि वह अपने अड़ियल रवैय्ये पर कायम हैं। बैठक में तय हुआ कि रक्षाबंधन पर्व तक उक्त प्रकरण पर संतोषजनक परिणाम ना निकला तो मजबूरन व्यापार मंडल को बाजार बंद सहित उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम व स्थानीय प्रशासन की होगी। व्यापार मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा के संचालन में चली बैठक मे जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल , कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास , रवि कुमार जैन,मुसाफिर प्रसाद आशू अरोड़ा , राजीव मोहन अग्रवाल , गिरिराज गुप्ता , राजु गुप्ता , सुभाष कोहली , राजकुमार तलवार , मदन मोहन शर्मा , राहुल शर्मा , अश्वनी गुप्ता ,संदीप मल्होत्रा , विनोद कोठारी , रमन नारंग , राकेश अग्रवाल , राजेश भट्ट , गोपाल नारंग , दीपक तायल, दीपक बंसल , ललित सक्सेना , कपिल कुमार , आशू ढ़ंग , प्रदीप कोहली , प्रदीप गुप्ता , विनीत , मदन गोपाल नागपाल , एकांत गोयल , सन्नी प्रजापति , प्रदीप दुबे , अनिल खुराना , चंदू चौरसिया , गौतम तिवारी , मधु जोशी , अजय कालरा , मोतीराम टुटेजा , आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: