सरस्वती विधा मंदिर इण्टर कॉलेज के परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं मे मारी बाजी

सरस्वती विधा मंदिर इण्टर कॉलेज के परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं मे मारी बाजी

ऋषिकेश-सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी। बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड रामनगर नैनीताल द्वारा घोषित किये गए, जिसमें विद्या मंदिर आवास विकास स्थित ऋषिकेश के विद्यार्थियों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाया जिसमे हाईस्कूल में आस्था सेमवाल 16 वा स्थान और हर्षित बर्थवाल 22 वा स्थान इण्टर में राहुल यादव प्रदेश में तीसरा स्थान और रोहित झा 8वा स्थान व सुनील वर्मा 20 वा स्थान एवं लक्की शर्मा गर्ल्स में 20 वा स्थान रहा ।विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान व सहायक परीक्षा प्रभारी कर्णपाल बिष्ट ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालय में वर्ष 2019-20 में हाईस्कूल में कुल 177 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमे हाईस्कूल का रिजल्ट रहा ! जिसमें सम्मान सहित 32 एवं 67 प्रथम श्रेणी ,47 द्वितीय श्रेणी , 06तृतीय श्रेणी रही ,और और इण्टर के कुल201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ,जिसमे सम्मान सहित 29 , प्रथम 99 ,द्वितीय56 ,तृतीय 05 श्रेणी में रहे और हाईस्कूल व इण्टर का रिजल्ट कुल मिलाकर 98.4% रहा। सभी पास हुए विद्यार्थियों और प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी!

वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को समय समय पर विद्यालय परिवार की ओर से उनके शिक्षण से सम्बंधित उनसे व उनके अभिभावको से बातचीत करना व शिक्षकों द्वारा बच्चों को समय समय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना , छात्रों को अतिरिक्त कक्षाओं के माध्य्म से उनकी शिक्षण समस्याओं का समाधान करना, विद्यालय परिवार की ओर से इस प्रकार कुछ प्रयास किए गए, जिसमे छात्र छात्राओ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके लिए सभी शिक्षक व विद्यार्थी बधाई के पात्र है ,और सभी प्रदेश की वरीयता सूची में आए विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाये दी । विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को बधाई दी ओर कहा कि जो विद्यार्थी अपना स्थान इस वर्ष नही बना पाए वह भी अच्छे पायदान पर चढ़ने के लिए निरन्तर प्रयास करे । इस मौके पर नन्दकिशोर भट्ट, रामगोपाल रतूड़ी, वीरेन्द्र कंसवाल ,अनिल भण्डारी, सुनील बलूनी, राजेश बड़ोला ,रजनी गर्ग,प्रवेश कुमार ,मनोज पन्त, विनय सेमवाल,मीनाक्षी उनियाल, रीना गुप्ता,आरती बड़ोनी, राजकुमार यादव ,सन्दीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: