शहीदों की याद में रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण ,वन मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि की कार्यक्रम में शिरकत

शहीदों की याद में रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण ,वन मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि की कार्यक्रम में शिरकत
ऋषिकेश-उत्तराखंड के वन मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रंगार करते हैं। धरती पर हरियाली ही इन पेड़ों की देन है। मौसम, जलवायु, बारिस भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। उक्त विचार राज्य के कबीना मंत्री डॉ रावत ने आज दोपहर रोटरी क्लब द्वारा शहीदों की याद में आस्था पथ पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा उत्तराखंड मे पेड़ पौधे रोपने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रकृति की अनुपम धरोहर पेड़ों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है। इसके चलते इनके ऊपर अत्याचार कर आरी चलाई जा रही है। इनका मानव जीवन में कितना महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में समझना होगा। मनुष्य श्वसन क्रिया के दौरान आक्सीजन ग्रहण करता है, जबकि बदले में शरीर के अंदर से कार्बन डाई आक्साइड़ निकालता है। यह दूषित गैस हमारे पर्यावरण में घुल जाती है। लेकिन इसके विपरीत वृक्ष कार्बन डाईआक्साइड़ अवशोषित कर शुद्ध आक्सीजन वायुमंडल में प्रवाहित करते हैं। इससे हम आक्सीजन ग्रहण कर अपनी दिनचर्या पूरी करते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना शून्य है। इन पेड़ों के अंदर तमाम औषधीय गुण भी विद्यमान हैं। पेड़ की जड़, तना व फल तमाम बीमारियों को दूर भगाने के काम आते हैं। इसके अलावा यह पेड़ प्रकृति का श्रंगार भी हैं। हरे-भरे वृक्ष प्रकृति की अनुपम छटा का अहसास कराते हैं। इसीलिए हम सभी को पेड़ लगाने से लेकर उनके संरक्षण तक अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। तभी हम प्रकृति का संरक्षण कर पायेंगे। प्रत्येक मनुष्य को प्रतिवर्ष एक-एक पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का बीड़ा उठाना होगा। तभी हम प्रकृति की रक्षा कर पायेंगे।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने वन मंत्री को क्लब की और से पर्यावरण संरक्षण को लेेेकर चलाये जा रहे कार्यक्र्रमों की जानकारी दी।इस दौरान संजय अग्रवाल,नवीन अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल ,विनोद जुुगलाान,डा हरिओम प्रसाद,सुदामा सिंघल,हरिओम प्रसाद,संजय बंसल,पंकज पहवा,,गोपाल अग्रवाल,सुशील गोयल,संजीव शर्माअजीत सिंह,निशांत मालिक,मानव जौहर,राजीव गर्ग,मनोज वर्मा,नवनीत नगलिया,गोविंद अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल,अमित तुषार,बलवंत डंग,गोपाल प्रसाद,नरेंद्र अग्रवाल,डॉक्टर रवि कौशल,जितेंद्र बर्थवाल आदि लोग उपस्थिति थे।