प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बाबासाहेब अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया

प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बाबासाहेब अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया
ऋषिकेश- प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम प्रशासन से भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क को गोद लेने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने नगर आयुक्त को बताया कि कल कारगिल दिवस के दौरान किए गए कार्यक्रम के लिए जब तमाम व्यापारी रेलवे रोड़ स्थित
बाबासाहेब अंबेडकर पार्क पहुंचे तो वहां गंदगी बिखरी हुई थी जिसको देखते हुए व्यापार मंडल ने तय किया है कि यदि नगर निगम प्रशासन प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल को पार्क को गोद लेने की अनुमति देता है तो वह उसको स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैंं।पार्क के सौंदर्यीकरण की योजनाओं से भी प्रेषित पत्र में नगर आयुक्त अवगत कराया गया है। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक के के लांबा, महामंत्री हर्षित गुप्ता ,कपिल गुप्ता, रामकुमार कश्यप ,सौरभ गर्ग ,सुमित वाली आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।