रूपा जैन एवं गगन सेठी बनी रॉयल तीज क्वीन,महापौर ने किया सम्मानित

रूपा जैन एवं गगन सेठी बनी रॉयल तीज क्वीन,महापौर ने किया सम्मानित
ऋषिकेश- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई द्वारा ऑनलाइन तीज महोत्सव के विजेताओं को आज दोपहर देहरादून रोड स्थित एक होटल में पुरस्कृत किया गया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई की समन्वयक मेघा गोयल, पूजा गर्ग, अतिका गुप्ता, नेहा जैन ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई द्वारा रॉयल तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था जिसमें दो वर्ग में महिलाओं ने प्रतिभागिता किया था।प्रतियोगिता में 40 से अधिक उम्र की महिलाओं में श्रीमती गगन सेठी को तीज क्वीन का टाइटल मिला व 40 से कम उम्र में श्रीमती रूपा जैन ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया। अन्य प्रतियोगिताओं मे श्रीमती पूजा चंदानी एवं रीमा जैन ने बेस्ट स्माइल का टाइटल जीता जबकिप्रियंका जैन एवं ज्योति ने बेस्ट मेहंदी का पुरस्कार हासिल किया।सलोनी खुराना एवं रेखा गर्ग ने बेस्ट ड्रेस का टाइटल जीता ।सुषमा जैन एवं रचना कुंदनानी ने बेस्ट हेयर स्टाइल का टाइटल जीता
कार्यक्रम संयोजक लायन कोमल मखीजा ने बताया की तीसरे वर्ग में लायंस क्लब रॉयल की महिलाओं ने सहभागिता की थी जिसमें की लायन युविका चंदानी ने तीज क्वीन का टाइटल अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अनिता ममगाई एवं विशेष अतिथि मिस इंडिया प्रियंका राणा ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन लायन प्रिया गुप्ता ने किया।इस अवसर पर मेघा गोयल, पूजा गर्ग, अतिका गुप्ता , नेहा जैन, आयुषी छाबड़ा, युविका चंदानी , ज्योति सिंघल आदि उपस्थित थे।