कृष्णा नगर कॉलोनी में कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी

कृष्णा नगर कॉलोनी में कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने कोरोना से बचाव की दी जानकारी
ऋषिकेश- एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कृष्णा नगर कॉलोनी में एक बैठक के माध्यम से क्षेत्रवासियों को कोरोना संकट काल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंगलवार की दोपहर कांग्रेसी नेता रमोला ने कृष्णा नगर कॉलोनी में क्षेत्रवासियों की बैठक लेते हुए कहां कि वैश्विक महामारी कोरोना से आज सारी दुनिया जूझ रही है ।भारत देश में भी इसका व्यापक असर दिखाई देना शुरू हो गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके, मुंह पर मास्क लगाकर इससे बचाव संभव है।
बैठक के दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा बिजली पानी एवं सड़क की समस्याओं को भी जोरदार तरीके से कांग्रेसी नेता के समक्ष उठाया गया जिस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह जल्द ही इन तमाम समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करेंग।बैठक मे बिजेन्द्र कुमार ,आकाश,राजकुमार,रामचंद्र, महेन्द्र सिंह,वीरपाल,रामकुमार,शिवदत्त,शिषपाल,रविकुमार,गौरव,विरेंद्र,सुनील,कलूआ,राकेश,मिश्रीलाल,हरिओम,रविगौतम,मनोज,धीरसिंह,रमेश,दीपक,बाब्लू,राजकिशोर,पिन्टू,मोहन,कृष्णपाल,तनबीर सिंह,प्रिंस सक्सेना व गुड्डू आदि मौजूद थे ।