गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्वापूर्वक मनाई गई

गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्वापूर्वक मनाई गई
ऋषिकेश-गोस्वामी तुलसीदास की जयंती रामायण प्रचार समिति के तत्वावधान मे तुलसी मानस मंदिर पर बेहद श्रद्वापूर्वक मनाई गई ।
सोमवार को रामायण प्रचार समिति का 35 वां वार्षिक उत्सव श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति और गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के साथ संपन्न हो गया। तुलसी मानस मंदिर में पिछले 10 दिनों से चल रहा वार्षिक महोत्सव कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष सूक्ष्म रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर कथावाचक जगद्गुरु रामानुजाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा की श्री राम कथा श्रवण मात्र से मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने महोत्सव में शिरकत करने वालोंश्रद्वालुओं के पुण्य की कामना की । मंचासीन मलेशिया सनातन धर्म मंदिर से आए संत दिनेश सेमेल्टी, महंत लोकेश दास महाराज स्वामी शंकर तिलक महाराज ,प्रेम बाबा स्वतंत्रता चैतन्य आदि संतों ने भी तुलसीदास जी के जीवनपथ पर प्रकाश डाला।संस्था के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी कार्य सूक्ष्म रूप से किए गए। उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंची महापौर अनिता ममगाई का उत्तरीय औढाकर स्वागत और अभिनंदन भी किया।इस अवसर पर राजीव मोहन अग्रवाल, अशोक कुमार अरोड़ा ,अशोक पाल ,दिनेश कोठारी, श्याम अरोड़ा ,अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज ,दीपक दरगन, केशव सेमवाल, राजीव लोचन शर्मा, मनमोहन शर्मा, पार्षद रीना शर्मा ,मधु जोशी, सीमा देवी, मीना देवी, सुरेंद्र भंडारी, आचार्य दीपक भदानी आदि लोग उपस्थित थे।