महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस का बड़ाया हौसला

महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस का बड़ाया हौसला
ऋषिकेश- उत्तराखंड के महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार उत्तराखण्ड ने कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे उत्तराखण्ड पुलिस के सभी जवानों का हौंसला बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का अनुपालन कराने में दृढ़ता के साथ-साथ जिस तरह जरूरतमंदों की मदद के लिए उच्चकोटि का सेवाभाव, अनुशासन व कर्तव्यपरायणता दिखाई है उस पर उन्हें गर्व है। साथ ही, उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सजग व सावधानीपूर्वक पूरी एतिहात के साथ कर्तव्य निर्वहन करने की अपील की है।