कांग्रेसी नेता जयेन्द्र रमोला और हिमांशु बिजल्वाण के नेतृत्व में राजभवन कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

कांग्रेसी नेता जयेन्द्र रमोला और हिमांशु बिजल्वाण के नेतृत्व में राजभवन कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
ऋषिकेश- राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार की तानाशाही के विरोध में राजभवन कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।सोमवार की सुबह एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून कूच करने के लिए निकले तो इन्द्रमणि बडोनी चौक पर वहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया।जिसपर गुस्साए कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी।इस दौरान देवप्रयाग ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिज्लवाण के नेतृत्व में भी कई कांग्रेस जन पहुंंच गये जिन्हें भी कांग्रेस नेता रमोला के साथ पुलिस हिरासत मे लेकर कोतवाली ले आयी।बाद में नीजी मुचलकों पर सभी को छोड़ दिया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार हिटलर के रूप में कार्य कर रही है ।जहाँ एक ओर पूरा देश आर्थिक मंदी और कोरोना से पीड़ित है वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है।उसी के विरोध में आज पूरे देश के कांग्रेस जन राजभवन कूच को लेकर शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्यक्रम करने जा रही थी,हिटलर रूपी सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
देवप्रयाग ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि यह बहुत निंदनीय कि सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है ।त्रिवेद्र सरकार को उसके तानाशाही रवैये के लिये 2022 में जनता सत्ता से बाहर कर जवाब देगी ।प्रदर्शन कारियों में गौतम नौटियाल,तनवीर सिंह,दिनेश व्यास ,गौरव यादव,रामकुमार,दिनेश सकलानी ,
दिनेश चंद्र मास्टर ,गोविंद रतूड़ी , देवेंद्र रतूड़ी,
मोहित चौहान ,विकास चंद्र , रोहित चौहान ,
शिवम भट्ट ,इमरान सैफी आदि शामिल थे।