राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस नेता सनत शास्त्री पंच तत्व में विलीन

राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस नेता सनत शास्त्री पंच तत्व में विलीन
ऋषिकेश- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे सनत शास्त्री आज पंचतत्व में विलीन हो गए ।कल दैर शाम उनका जौली ग्रांट हॉस्पिटल में निधन हो गया था ।वह करीब 60 वर्ष के थे ।
उनके आकस्मिक निधन पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।आज दोपहर चंद्रेश्वर नगर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।उनके बेटे ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।उनकी शव यात्रा में शहर के तमाम राजनीतिक लोगों के अलावा व्यापारिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।