रोटरी सेंट्रल ने शहीदों की याद में पौधे रोपे

रोटरी सेंट्रल ने शहीदों की याद में पौधे रोपे
ऋषिकेश,कारगिल विजय दिवस 21 वीं वर्षगाँठ पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब की ओर से कारगिल के वीर शहीदों की याद में खदरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक गढ़ी श्यामपुर में औषधीय और फलदार पौधे रोपकर कर वाटिका के संरक्षण और संर्वधन का संकल्प लिया। क्लब के अध्यक्ष हितेन्द्र पंवार ने बताया कि क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण सहित सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार पौधरोपण जारी है।इससे पूर्व ऋषिकेश नगर में भी पौधे लगाए गये हैं।क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल ने बताया कि क्लब द्वारा पॉलिटेक्निक संस्थान में एक औषधीय वाटिका स्थापित कर उसकी देखरेख सहित संरक्षण का जिम्मा लिया गया है।पौधरोपण में उपस्थित बुद्धजीवियों ने कारगिल की याद ताजा करते हुए कारगिल युद्ध से जुड़ी हुई बातों पर चर्चा करते हुए संस्थान के पर्यावरण संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि देश की सीमा सुरक्षा में भारतीय सेना का महत्वपूर्ण योगदान है।सेना के जांबाज शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
भारतीय सेना में उत्तराखण्ड नौजवानों की भगीदारी 30 प्रतिशत है जो अन्य राज्यों से अधिक है,जो कि हमारे लिए गौरव की बात है।संस्थान के प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करते हुए राज्य के 75 सैनिकों ने अपना जीवन बलिदान दिया था।वनक्षेत्राधिकारी एमएस रावत बताया कि कारगिल युद्ध में उत्तराखण्ड राज्य के 30 सैनिकों को उनकी अदम्य साहस और वीरता के लिए अलंकृत किया गया था।जो कि उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है।मौके पर उपस्थित समाजसेवी रोटेरियन मानवेन्द्र कण्डारी ने कहा कि उनकी ओर से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जाएँगे।मौके पर रोटेरीयन दीपक तायल, हितेन्द्र पँवार,संजय सकलानी, संजय पंवार,विकास गर्ग,संदीप गोस्वामी,मानवेन्द्र कण्डारी,सीए संकेत गोयल,हैप्पी गावड़ी,देव व्रत अग्रवाल,विजय सिंह बिष्ट,ऋषिकेश वन क्षेत्र निवर्तमान वनक्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी,वनक्षेत्राधिकारी एम एस रावत,वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वनआरक्षी सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।