रामचरित मानस से समाज में हुआ व्यापक सुधार -भगतराम कोठारी

रामचरित मानस से समाज में हुआ व्यापक सुधार -भगतराम कोठारी
ऋषिकेश- तुलसी मानस मंदिर में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ का आज समापन हो गया।रविवार को मंदिर मे धार्मिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अध्यक्ष , गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि
प्रभु श्री राम के चरित को जीवन में उतारें। जीवन-धन्य हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक मर्यादा ही परिवार को एक सूत्र में बांधे रखता है।उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास का जीवन अनुकरणीय है। समाज उनका ऋणी है। रामचरित मानस से समाज में व्यापक सुधार हुआ है। हर व्यक्ति को मानस के अनुरुप अपना जीवन ढालने का प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश कांंग्रेेेस के प्रदेश महामंत्री, राजपाल खरोला, पंडित रवि शास्त्री, अभिषेक शर्मा ,रमाकांत भारद्वाज, वीरेंद्र शर्मा, बंशीधर पोखरियाल, रीना शर्मा, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।